सरकारी स्कूल के छत पर खेलने के दौरान किशोर की मौत, ग्रामीण बोले- हादसा नॉर्मल नहीं..बच्चे को भूत-प्रेत ने मारा, पुलिस भी हैरान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। स्कूल में पढ़ने आए छात्र के खेलने के दौरान छत की सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में गम का माहौल बन गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। यह घटना वेना थाना क्षेत्र के मोरा गांव की है। मृतक की पहचान विकास कुमार 15 साल पिता सरवन दास के बेटे के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा कि मृतक छात्र रोज की तरह आज भी पढ़ने के लिए स्कूल आया था और जब स्कूल में टिफिन के समय बच्चा खेलने के लिए छत पर गया था। उसी दौरान सीढ़ियों पर से उतरते वक्त बच्चे ने अपना नियंत्रण खो दिया और सीढ़ियों पर से लुढ़कते हुए नीचे आ गया। जिस के बाद इलाज के लिए उसे पीएससी में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हालांकि ग्रामीणों के अनुसार वह इतना ऊंचाई से भी नहीं गिरा था जिससे उसकी मौत हो गयी। छात्र की मौत कैसे हुई है यह जांच का विषय है। फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कुछ महिलाओं ने यहां तक भी कह डाला कि यह मौत स्वभाविक नहीं है। किसी भूत-प्रेत का प्रकोप है क्योंकि ऐसा स्कूल के आसपास पहले भी कई तरह की भूतों से जुड़ी घटनाएं घट चुकी है। ग्रामीणों को अनुसार यहां पर धान रोपने आए मजदूरों के साथ हुई कुछ घटनाएं घटी थी इसके बाद मौजूदा से भाग भी गए थे शाम ढलते ही स्कूल के पास आने जाने से लोग डरते भी हैं।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article