News PR Live
आवाज जनता की

सरकार पर खूब बरसे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, क्या दिया अपराधियों को संरक्षण दे रही पुलिस।

रोहतास पहुंचे जाप सुप्रीमो सरकार पर खूब बरसे कहा - इस सरकार में बेटियां नहीं है सुरक्षित..अपराधियों को संरक्षण दे रही है पुलिस ।

- Sponsored -

- Sponsored -

 

 

बिहार के रोहतास में आज जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव रोहतास प्रखंड के अकबरपुर पहुंचे जहाँ मृतक नागा टोली में मृतक वनवासी महिला के परिजनों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने सूबे की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में बेटियां कहीं से भी सुरक्षित नहीं है बेटियों को दिनदहाड़े दुष्कर्म कर हत्या की जा रही है सरकार व पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है।

दरअसल जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नागा टोली में मृतक आदिवासी महिला की तीनों बेटियों को गोद लिया तथा उनकी शादी व भरण पोषण की भी जिम्मेवारी ली वही जाप सुप्रीमो ने बेटियों को 20 हजार नगद रुपए भी दिए ।

- Sponsored -

- Sponsored -

जाप सुप्रीमो ने कहा कि बिहार सरकार ने चुनाव के पहले ऐलान किया था कि किसी भी आदिवासी महिला की मौत पर एक सरकारी नौकरी बीस लाख रुपए मुआवजा दी जाएगी लेकिन अभी तक इस पीड़ित परिवार को न सरकार की तरफ से कोई मुआवजा मिली है तथा न ही नौकरी ऐसे में उनकी मांग है कि मृतक महिला के परिजनों को सरकार एक नौकरी वह मुआवजा जल्द से जल्द अन्यथा वह चुप बैठने वाले नहीं हैं वही जाप सुप्रीमो ने मृतक की बेटियों को तत्काल पार्टी के फंड से बीस हजार की आर्थिक सहायता दी साथ ही शादी पर बीस बीस हजार रूपए की मदद देने का ऐलान भी किया।

बता दे कि जाप सुप्रीमो अपने दौरे के दौरान आज बघेला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी की जहां गोली मारकर हत्या कर दी गई वहां भी पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर बीस हजार रुपए की आर्थिक मदद दी ।

बता दें कि विगत कुछ दिनों पहले रोहतास प्रखंड के नागा टोली में जंगल में लकड़ी चुनने के दौरान खाई में गिर जाने से बर्मा की महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने वन कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल भी काटा था वही इस मामले में पुलिस ने दो लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की थी।

रोहतास के नागा टोली में वनवासी महिला की दुष्कर्म के बाद वन कर्मियों के द्वारा हत्या मामला व शाहपुर गांव में घर में घुसकर पुलिस के द्वारा बेकसूर ग्रामीणों की पिटाई का मामला काफी गंभीर है शाहपुर मामले में थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच हो वही वन कर्मियों के द्वारा जिस तरीके से दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई वही बच्चियों को अनाथ कर दिया आरोपी वनकर्मी की स्पीडी ट्रायल करा जल्द से जल्द पुलिस सजा दिलाए अन्यथा मैं चुप बैठने वाला नहीं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.