सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय भभुआ आयोजित हुआ पूर्ववर्ती छात्र समागम कार्यक्रम।

Patna Desk

 

पूर्ववर्ती छात्र समागम 2023 का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय भभुआ कैमूर में छह अप्रैल को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात दिन के साढ़े ग्यारह बजे कमरा संख्या 11 में शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रति कुलपति प्रो सी एस चौधरी थे। प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत शॉल और फूलमाला से किया। अतिथियों का स्वागत समन्वयक डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने किया जिसके बाद प्राचार्य ने अपने प्रतिवेदन में महाविद्यालय के नए और उत्तकृष्ट विकास में सहयोगी सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के भागीदारी के लिए सभी को धन्यवाद और बधाई दिया। महाविद्यालय की सुविधाओं और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एकेडमिक स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा देने में यह संस्थान अग्रणी रहा है। जहां कोरोना के समय भी छात्रों को वेबसाइट पर लिंक के माध्यम से पढ़ाया गया साथ ही पिछले कुछ वर्षो में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार, कांफ्रेंस और वर्कशॉप का आयोजन करने के साथ ही तीन बड़े शोध प्रोजेक्ट का संचालन भी हो रहा है। जिसमे मां मुंडेश्वरी के सांस्कृतिक धरोहर और बिहार की धरती से विदेशों में बसे प्रवासी भारतीयों पर होने वाले शोध की चर्चा की। उन्होंने खेलकूद में महाविद्यालय का हर वर्ष उत्तकृष्ट् सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि पूरे यूनिवर्सिटी में इस कॉलेज जैसा सुव्यवस्थित हाई टेक लाइब्रेरी नही मिलेगा।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने एलुमनी के सदस्यता शुल्क, एसोसिएशन की महत्ता और उसका महाविद्यालय के सतत विकास में सहभागिता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में जितने भी सदस्य बन जाते हैं उन्हें प्राचार्य के संरक्षण में चुनाव करके अपने पदाधिकारी और कार्यकारिणी गठित करके एसोसिएशन को रजिस्टर करवाकर खाता संचालन और वार्षिक सम्मेलन स्वयं करवाना है हमने 65 वर्ष पुराने इस संस्था की आज के एलुमनी मीट के माध्यम से एक दिशा देने का कार्य किया है बाकी यहां के पूर्ववर्ती छात्र और छात्राएं इस मुहिम को आगे ले जाएं। कार्यक्रम में एक स्मारिका का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो सीएस चौधरी ने सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के इस आगाज़ का स्वागत करते हुए यह वचन दिया कि संस्था के विकास में किसी भी तरह से प्रशासनिक और शैक्षणिक सहयोग की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कुछ उदाहरण देकर यह बताया कि पूर्ववर्ती छात्र सदा अपने संस्था के लिए बहुमूल्य सहयोगी साबित होते है। कार्यक्रम में 16 पूर्ववर्ती छात्रों को प्रतिकुलपति द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे से कई इस महाविद्यालय को सेवा दे रहे हैं। सम्मानित पूर्ववर्ती छात्रों में डॉ सिद्धार्थ राज सिंह, डॉ सुरेंद्र सिंह, श्री रितेश अग्रवाल, श्री सुधीर कुमार, श्री सुजीत कुमार सिंह, श्री सत्येन्द्र कुमार, श्री अवधेश कुमार, श्री जय प्रकाश, श्री मुबीन, श्री भरत कुमार, श्री संजय कुमार, श्री रामानंद सिंह, श्री नरेंद्र कुमार और बड़ा बाबू श्री विनोद वर्धन जी थे।

कार्यक्रम के अंत में डॉ सीमा पटेल ने अपने अनुभवों के आधार पर इस समागम को बड़े सम्मेलन में बनाने के लिए सभी का आह्वाहन करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सभी का ग्रुप फोटो लिया गया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों छात्रों और छात्राओं के साथ ही शिक्षकों में डॉ नेयाज अहमद सिद्दीकी, डॉ सुमित कुमार राय, डॉ वंशीधर उपाध्याय, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ सीमा सिंह, डॉ माया सिन्हा, डॉ धनंजय राय के साथ ही अन्य आमंत्रित शिक्षकों में डॉ विभा सिंह और डॉ रणधीर सिंह उपस्थित थे। छात्र वालंटियर में शुभनम सिंघम, अंकित, ओमप्रकाश, आदित्य, पंकज, प्रेम और परमजीत थे। अन्य कर्मचारियों में मो गुलाम, इंदु जी, बब्बन पांडे और बगेदन जी उपस्थित थे। मीडिया में दैनिक हिंदुस्तान के श्री राकेश तिवारी और दैनिक भास्कर कैमूर के श्री मनीष पांडे जी की गरिमामय उपस्थिति थी।

Share This Article