NEWSPR डेस्क : घटना है बिहार के मधुबनी की जहां पर कुछ लोगों ने सरपंच को बांध कर खूब पीटा| बासोपट्टी थाना क्षेत्र के खौना और मझौरा गांव के बीच की बताई जा रही है। घायल सरपंच का इलाज PHC में चल रहा है। बताया जाता है कि खौना पंचायत का सरपंच चिरंजीव पांडेय किसी काम से घर लौट रहा था। उसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया | सुनसान रास्ते का फायदा उठाते हुए खूंटे से हाथ पैर बांध दिए और लाठी डंडे से जमकर पिटाई की| सरपंच का गला भी रस्सी से दबाया और बाद में मरा हुआ समझ कर उस ही जगह पर छोर कर भाग निकले । सरपंच के बयान पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है| SHO अरबिंद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।