NEWSPR डेस्क। रक्षाबंधन का पर्व नजदीक है और बहनें अपने भाइयों के लिए राखी की खरीदारी कर रही है। वहीं जीवन जागृति सोसाइटी की महिला सदस्य सरहद पर तैनात जवानों के लिए राखी बनाने में लगी है। देश के लाखों जवान सरहद पर निगरानी कर जहां देशवासियों की सुरक्षा के लिए दिन रात एक किए रहते हैं।
वहीं राखी के मौके पर जवान जब घर नहीं आ पाते हैं तो बहने ही बॉर्डर पर जाकर भाइयों के हाथों में रक्षा की कलाई बांधती हैं। पिछले कई सालों से जीवन जागृति सोसाइटी से जुड़ी महिला राखी अपने से बनाकर बॉर्डर पर जवानों को राखी बांधती है। इस बार भी सोसाइटी से जुड़ी महिलाएं भूटान बॉर्डर पर जवानों को राखी बांधेगी। इसको लेकर राखी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, और काफी संख्या में राखी बनाकर बहने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बॉर्डर पर जाएंगी। महिलाओं में राखी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर