सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के गढ़ में मिला SLR, आईईडी सहित आपत्तिजनक सामान, सर्च ऑपरेशन जारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद/गया जिले के सिमावर्ति अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगली इलाकों में सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान लँगूराही पचरुखिया जंगल में नक्सलियों के ठहरने के कई जगहों की जांच की गई। इस ऑपरेशन के क्रम में नक्सलियों के बंकर से हथियार व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार अर्धसैनिक बलों द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसपी कांतेष मिश्रा के निर्देश पर लँगूराही पचरुखिया के जंगलों में सघन छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मदनपुर के दक्षिणी इलाकों में दो सीआरपीएफ व एक कोबरा बटालियन के कैंप खुल जाने के बाद आज नक्सली बैकफुट पर चले गये है। यही वजह है कि पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ काफी सफलता मिल रही है ।

इधर पता चला है कि सर्च ऑपरेशन में एक एसएलआर, तीन एसएलआर मैगजीन, 257 राउंड गोली, एक बोल्ट एक्शन राइफल दो एमूनेशन पाउच, दवा नक्सली सामग्री, एक प्रेशर आईइडी, तीन कमांड सीरीज आईईडी, इलेक्ट्रिक वायर पचरुखिया के जंगलों से बरामद किया है. एसपी अभियान ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ आगे भी ऑपरेशन जारी रहेगा। अभी भी सर्च अभियान जारी है। हथियारों की जखीरा बरामद होने के बाद सर्च अभियान में लगे जवान पूरी सतर्कता के साथ आपरेशन में लगे हुए है ।

Share This Article