सर्पदंश से मृतक के परिजनों के घर जाकर मंत्री ने सौंपा 4 लाख रुपए का चेक।

Patna Desk

 

जिले के भगवानपुर प्रखंड के ग्राम गोबरछ में सर्पदंश से मृतक के परिजनों को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खां के द्वारा पीड़ित परिवार के घर जाकर आपदा विभाग के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि के तहत 4 लाख रुपए का चेक सौंपा। बताते चलें कि कुछ रोज पहले कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत गोबरछ गांव के राधा राम के पुत्र भीम राम की सर्पदंश से मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

बिहार सरकार जामा खां पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर 4 लाख रुपए का आपदा राशि दिए। वहीं जिले के चैनपुर प्रखंड के ग्राम- सिरसी के पूर्व मुखिया नथुनी राम के भतीजे का सड़क दुर्घटना में मृत्यु की सूचना मिलते ही.

मंत्री सदर अस्पताल भभुआ पहुंचकर मृतक के परिजन से मिले एवं शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढाढस बढाया।

Share This Article