जिले के भगवानपुर प्रखंड के ग्राम गोबरछ में सर्पदंश से मृतक के परिजनों को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खां के द्वारा पीड़ित परिवार के घर जाकर आपदा विभाग के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि के तहत 4 लाख रुपए का चेक सौंपा। बताते चलें कि कुछ रोज पहले कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत गोबरछ गांव के राधा राम के पुत्र भीम राम की सर्पदंश से मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
बिहार सरकार जामा खां पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर 4 लाख रुपए का आपदा राशि दिए। वहीं जिले के चैनपुर प्रखंड के ग्राम- सिरसी के पूर्व मुखिया नथुनी राम के भतीजे का सड़क दुर्घटना में मृत्यु की सूचना मिलते ही.
मंत्री सदर अस्पताल भभुआ पहुंचकर मृतक के परिजन से मिले एवं शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढाढस बढाया।