ससुराल से बीबी को लाने जा रहे पति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना कैमूर जिले के पंडित दिन दयाल उपाध्याय रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन के पूरब डडवा आरओबी के समीप की बतायी जाती है। जहां पत्नी को ससुराल लाने भाई के साथ जा रहे रामगढ़ थाना के गोडसरा गांव निवासज स्वर्गीय ददन खरवार का 28 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना जीआरपी को दिया गया। जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। युवक के मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।