NEWSPR DESK- सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और बताया जा रहा है कि ऐसी बहू सबको मिले एक आदर्श बहू का मिसाल कायम की है निहारिका ने
दरअसल पूरा मामला आपको हम बता दें कि निहारिका के ससुर को कोरोना पॉजिटिव हो गया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने लगा निहारिका अपने ससुर को बचा तो नहीं पाई लेकिन तबीयत खराब होने के दौरान अपने पीठ पर उठाकर 2 किलोमीटर चली थी इस दौरान लोगों ने उनका फोटो खींचा निहारिका के ससुर की 2 जून को हुई थी तबीयत खराब
दरअसल आपको बता दें कि 2 जून को निहारिका के ससुर फुलेश्वर दास में कोरोना के लक्षण दिखाई दिखे थे भाटीगांव में सुपारी के विक्रेता थे तबीयत खराब होने पर उन्हें 2 किलोमीटर दूर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए बहू ने रिक्शे का इंतजाम किया लेकिन रास्ता इतना खराब है कि वहां ऑटो रिक्शा भी नहीं जा सकता था निहारिका के पति काम के लिए सिलीगुड़ी में रहते हैं ऐसे में ससुर को पीठ पर ले जाने के अलावा निहारिका के पास कोई विकल्प नहीं था निहारिका का एक 6 साल का बेटा भी है
नहीं मिला एंबुलेंस स्ट्रेचर अस्पताल ले जाने के लिए:
आपको बता दें कि निहारिका कि परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई स्वास्थ्य केंद्र में ससुर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया और डॉक्टर ने ससुर की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें 21 किलोमीटर दूर नगांव के कोविड-19 जाने के लिए कहा स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें एंबुलेंस स्ट्रेचर नहीं दिया गया जिसके बाद उसने एक प्राइवेट कार का इंतजाम किया इसके लिए भी निहारिका को अपने ससुर को पीठ पर उठाकर काफी दूर तक चलना पड़ा
निहारिका के अनुसार गांव पहुंच कर भी उसे कोविड-19 ताल में ससुर को पीठ पर उठाकर सीढ़ियां चढ़ने पर वहां भी उसकी मदद के लिए कोई आगे नही आया निहारता खुद भी कोरोना पॉजिटिव थी फोटो वायरल होने पर निहारिका को आदर्श बहू लोग बता रहे हैं