सहरसा में नाव पलटने से हादसा, युवती सहित 3 लोगों की मौत, मवेशी का चारा लेकर लौट रहे थे सभी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सहरसा में नाव पलटने से हादसा हुआ है। इसमें एक युवती सहित 3 लोगों की मौत हो गई। घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत के लगमा गांव की है। यहां बलतोड़ा घाट में तिलावे नदी पार करने के दौरान नाव पलट गयी। इस हादसे में एक बच्ची की हालत गंभीर है। अनुमंडलीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी लोग मवेशी के चारा के लिए घास काटकर घर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। बीडीओ अमित कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह और थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

छोटी नाव पर सवार होकर लगमा गांव के करीब एक दर्जन महिला, पुरुष व बच्चे मंगलवार की दोपहर बाद लगभग दो बजे पाड़ लगमा से अपने गांव लगमा लौट रहे थे। लगमा गांव निवासी बच्ची सहित महिला पाड़ लगमा से मवेशी के चारा के लिए घास काटकर लौट रही थी। नाव खुलने के बाद जैसे ही तिलावे नदी में बन रही अर्द्धनिर्मित पुल के पास पहुंची तो अचानक हिचकोले खाने लगी और नाव में पानी भरने लगा। इसके बाद नाव अनियंत्रित हो गयी पलटकर डूब गयी।

नाव पलटने से नाव पर सवार एक युवती सहित तीन महिला की स्थल पर ही डूबने से मौत हो गयी और एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतकों में लगमा गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी शिबू शर्मा की पुत्री सविता कुमारी(18), वार्ड नंबर 12 निवासी मो अख्तर की पत्नी गुलशन खातून(30) तथा वार्ड नंबर 12 के ही मो हकीमुद्दीन की पत्नी नविसा खातून(40) शामिल है।

Share This Article