सहरसा में भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, घर और कई वाहनों में लगाई आग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सहरसा में दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। मारपीट से शुरू हुआ मामला मर्डर तक पहुंच गया। घटना सदर थाना के कहरा कुटी की समीप की है। हंगामा के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घर और गाड़ी में आग लगा दी गई। मिली जानकारी के अनुसार भूमि विवाद को लेकर दो गुट भिड़ गये। पहले जमकर मारपीट हुई और फिर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद आक्रोशित एक पक्ष के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया एक चार चक्का वाहन,दो मोटरसाइकिल,सहित घर में आग लगा दिया और अन्य मकान व दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ किया ।

वहीं एक पक्ष के लोगों ने भवेश पासवान के परिजनों को घर के भीतर बंधक बनाकर आग लगा दिया लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से भीड़ पर लाठी चार्ज कर इतर बितर कर दिया जिसके बाद उग्र भीड़ के बीच से बन्धक बने सभी परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल कर थाने ले गई। घटना की सूचना के बाद भाड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामला कराने की कोशिश की।फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू।घटना स्थल पर भाड़ी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भवेश पासवान और बनारसी पासवान के बीच जमीनी विवाद चल रहा था वहीं भवेश पासवान के द्वारा विवादित जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा था जहां विवाद उत्पन्न हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया जिसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

स्थिति बेकाबू होता देख भारी संख्या में पुलिस जवान और QRT टीम के साथ हेड क्वार्टर डीएसपी व सदर एसडीपीओ इंस्पेक्टर राजमणि घटना स्थल पर पहुंच कर उग्र भीड़ को शांत किया जिसके बाद स्थिति पर नियंत्रण किया गया।जिसके बाद अग्निशमन की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

Share This Article