सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने डिटेल्स

Patna Desk

NEWSPR DESK- गर्मी के कारण ट्रेनों में रेल यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के कारण रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। सहरसा से भी कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें ट्रेन संख्या गाड़ी संख्या 04925 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल 2024 को सहरसा स्टेशन से सुबह 07.00 बजे खुलेगी।

सहरसा से खुलते हुए स्पेशल ट्रेन मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, दलसिंह सराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 09126 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल 2024 को सहरसा से शाम 06.00 बजे खुलेगी। सहरसा से खुलते हुए स्पेशल ट्रेन खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के रास्ते दूसरे दिन 28 अप्रैल की सुबह 08.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

 

Share This Article