News PR Live
आवाज जनता की

सांप के काटने से व्यक्ति की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, इलाज में लापरवाही का आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। मौत के बाद परिजनो ने शव के साथ अस्पताल में हंगामा किया है। हंगामा के कारण कार्यरत डॉक्टर और स्टाप काम छोड़ कर फरार हो गए है। परिजन इलाज के लिये डॉक्टर पर 15 हजार रुपये लेने और इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगा रहे है। घटना अहले सुबह चार बजे की बतायी जाती है।

तुरकौलिया के शंकर सरैया गांव निवासी प्रभु साह बीती देर रात शौच के लिये खेत मे गये थे,जहां साप ने डस लिया। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर सोते रहे और कम्पाउंडर नर्स इलाज करते रहे। तबियत बिगड़ने पर अस्पताल कर्मियों ने रेफर कर दिया। जहां से मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में जाने के साथ वहाँ के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। मौत के बाद परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू किया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

मृतक प्रभु साह की पत्नी सुमित्रा देवी का कहना हैं कि शौच करने के दौरान साँप काट लिया जिसके बाद सदर अस्पताल लाया गया जहां कार्यरत कर्मियों ने इलाज के लिये 30 हजार रुपये की मांग किया जिसमें 15 हजार रुपये दिया गया। फिर भी इलाज में लापरवाही बरती गई। सुई की जगह पानी चढ़ाया गया।जिससे इनकी मौत हो गयी है। वही मौके पर मौजूद मृतक के पुत्र चन्द्रकान्त कुमार ने बताया कि रुपये लेंने के बाद भी इलाज में कोताही बरती गई।

डॉक्टर देखकर सोने चले गए और कम्पाउंडर नर्स इलाज करते रहे। पानी चढ़ाने के साथ तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद रेफर कर दिया गया। मोतिहारी के निजी अस्पताल के लेकर पहुंचते ही वहाँ के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। फिर यहां आने पर डॉक्टर और  कम्पाउंडर फरार हो गए है। बताया जाता है कि 50 वर्षीय प्रभु साह को दो पुत्र और दो पुत्री है, सभी नाबालिग है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.