NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी पूर्व टोला गांव में दरवाजे पर खेल रहा एक मासूम को अचानक जहरीले सांप ने दस लिया लेकिन हैरानी की बात तब हुई जब सांप बच्चे को काटते ही वहीं पर मर गया। फिलहाल परिजनों ने बच्चे को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बच्चे का इलाज चल रहा है।
घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी रोहित कुशवाहा के 4 वर्षीय बेटा अनुज कुमार पिछले 2 माह से अपने नाना मुनिद्र प्रसाद के घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी पूर्व टोला ग़ांव अपने माँ के साथ गया था। इसी बीच बुधवार की शाम वह अपने घर के पास खेल रहा था तभी एक जहरीले सांप ने बच्चे को दस लिया।
जिससे बच्चे ने रोते हुए जब अपने परिजनों को बताया तो परिजनों ने देखा कि सांप की वहीं पर मौत हो गई है और वह वही पड़ा हुआ है। फिलहाल इस घटना के बाद परिजन ततकल बच्चे को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर द्वारा मासूम का ईलाज किया जा रहा है। वहीं परिजन अपने साथ सांप को भी लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जिसे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सांप की मौत होने की जानकारी जिसे होती उसे सहसा उसपर विश्वाश नहीं होता। बावजूद परिजनों द्वारा कहा जा रहा है कि सांप ने एक मिनट में ही काटने के बाद दम तोड़ दिया है। किसी ने भी उसे नहीं मारा है। बहरहाल अब इसे चमत्कार कहें या कुछ और कहें क्योंकि अमूमन सांप के काटने से कई लोगों की मौत हो जाती है लेकिन खुद सांप की मौत होना कौतूहल का विषय बना हुआ है।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट