सांसद चिराग पासवान पहुंचे मुंगेर, कांवरियों में निःशुल्क ठंडा शर्बत-फल और पानी का किया वितरण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के अवसर पर सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर जा रहे कच्ची कांवरिया पथ पर अलग-अलग संस्थानों के द्वारा रोजाना शिविर लगाकर शिव भक्तों का सेवा सत्कार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर आए आर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के मिल्की गांव के समीप सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ कांवरिया के बीच निःशुल्क ठंडा शर्बत, फल, पानी का वितरण किया।

इस अवसर पर चिराग पासवान ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से 2 वर्ष कांवर यात्रा का आयोजन नहीं हुआ। बड़े सौभाग्य की बात है कि हम लोग महादेव के आशीर्वाद  से कांवरिया पथ पर पुनः बोलबम निःशुल्क सेवा शिविर आयोजित कर रहे हैं। दो साल पहले की ही तरह पुनः भक्तिभाव के साथ महादेव के भक्तों की सेवा करेंगे।इसके बाद वे बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के काजीचक गांव में बीते 10 दिन पूर्व एक साथ पति पत्नी की आकस्मिक मौत होने पर उनके पुत्र रंजीत पासवान सहित परिवार के सभी परिजनों को सांत्वना देते हुए वृद्ध पति पत्नी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक जताया।

इस मौके पर मिथिलेश कुमार सिंह राष्ट्रीय सचिव संजय पासवान प्रदेश प्रधान महासचिव अशरफ अंसारी प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर सर्वेश शशि शेखर राणा चंद्र शेखर चौधरी जय राम मंडल जीवन सिंह बेवी देवी अमर सिंह बिट्टू सिंह रविंद्र पासवान राजेश वर्मा सहित विनय कुमार गुड्डू रोहित सिंह सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article