सांसद महाबली सिंह का बयान, जातिगत जनगणना प्रारंभ से ही जेडीयू के एजेंडे में है

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर रोहतास जिला के डेहरी से है, जदयू के काराकाट के सांसद महाबली सिंह ने कहा है कि जातियों की गणना जदयू के एजेंडा में प्रारंभ से रही है। जेडीयू चाहती है की देश में जातियों की गणना हो क्योंकि आज तमाम तरह की योजनाएं जातियों के उत्थान को देखते हुए बनाए जा रहे हैं। चुनाव लड़ाने से लेकर नौकरी में यहां तक कि ग्राम पंचायतों में मुखिया और पंचायत समिति के सदस्य को भी जाति के आधार पर चुनाव लड़ना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में यह बेहद जरूरी है कि देश को पता चले कि किस जाति के लोगों की संख्या कितनी है।

जाति आधारित जनगणना के सवाल पर राजद के साथ खड़े दिखाई देने के सवाल पर महाबली सिंह ने कहा कि आरजेडी प्रदेश में बेहद कमजोर हो गई है और जो मजबूती के साथ सत्ता चला रही है वह कमजोर लोगों के साथ आखिर क्यों जाएगी ।
जदयू के बड़े नेता नीतीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री हैं और बिहार की बेहतर सेवा कर रहे हैं ऐसे में राजद जैसे कमजोर दलों के साथ जाने का सवाल का कोई औचित्य नहीं है। वे डेहरी के रामा रानी जैन बालिका उच्च विद्यालय में सांसद निधि से बनी आरओ वाटर प्लांट का उद्घाटन कर रहे थे।

Share This Article