औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह लोकसभा में सभापति को धन्यवाद देते हुए गरीबों के कल्याण के लिए बहुत हि महत्वपूर्ण विषय को उठाया सांसद ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार गरीबों के लिए समर्पित है और देश में बेघरों को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलती है लेकिन इसमें दो समस्या है पहला मेरे संसदीय क्षेत्र के गया,औरंगाबाद एवं देश के कई जिले जहां लाभुकों का नाम ऑटो रिजेक्ट में चला गया है इससे उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है एवं उन गरीबों का घर नहीं बन रहा है इस योजना में एक समस्या और है कि हजारों लाखों ऐसे महत्वपूर्ण लाभुक हैं जिनका नाम सर्वे के दौरान किसी न किसी कारणवश छूट गया है वह सर्वे एजेंसी के गलती से हुआ है या और कोई कारण हो लाखों कि संख्या में ऐसे लाभूक है जिनको इस महत्वाकांक्षी और गरीबों को कल्याण के लिए जो योजना भारत सरकार चला रही है उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है मेरा आपके और इस सदन के माध्यम से भारत सरकार से अनुरोध होगा कि उसका फिर से सर्वे कराया जाए और ऑटो रिजेक्ट में जिसका नाम चला गया है उस कमी को दूर एवं दुरुस्त किया जाए ताकि गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का सम्पूर्ण लाभ मिल सके।