सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत लोकसभा अंतर्गत कराया जा रहा विकास कार्य।

Patna Desk

 

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत लोकसभा अंतर्गत कैमूर जिले में विकास कार्य कराया जा रहा है। इसमें सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 16वीं लोकसभा अंतर्गत सांसद छेदी पासवान संसदीय क्षेत्र सासाराम द्वारा अनुशंसित कुल 1259 विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे की गली नाली, सामुदायिक भवन, चबुतरा, चापाकल, कलामंच, खेल के मैदान का विकास, प्रतिक्षालय भवन, यात्री शेड, विभिन्न विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति, पुस्तक आपूर्ति, पुस्कालय भवन एवं चहारदीवारी निर्माण को लाखों रुपुये की लागत से पूर्ण करा लिया गया है। वहीं 17वीं लोकसभा अंतर्गत माननीय द्वारा अनुशसित कुल 588 विभिन्न योजनाओं जैसे गली नाली, सामुदायिक भवन, चबूतरा, चापाकल, कलामंच, खेल के मैदान का विकास, प्रतिक्षालय भवन, यात्री शेड, विभिन्न विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति, पुस्तक आपूर्ति, पुस्तकालय भवन एवं चहारदीवारी निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है जिसमें 574 योजनाओं को लाखों रुपये की लागत से पूर्ण करा लिया गया है और शेष 14 योजनाओं का कार्य प्रगति पर रहा है। इस प्रकार कुल 20 करोड की लागत से कुल 1833 योजनाओं को पूर्ण करवा लिया गया है। इसके अलावे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अलावे कई योजनाओं को चलाया जा रहा है।

Share This Article