NEWSPR-DESK – बिहार में अपराधी तो तांडव मचा ही रहे वही साइबर अपराधी भी कम नहीं है साइबर अपराधी इन दिनों अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं और उनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला गोपालगंज से आया है।
आपको बता दें कि ठगी की सूचना जैसे ही मिली डीएम को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने को कहा ताकि उन्हें इन साइबर अपराध का शिकार ना बनाया जा सके यह सुनकर आप भी चौक जाएगा कि व्हाट्सएप पर प्रोफाइल पिक्चर में डीएम की फोटो लगाकर अधिकारियों से पैसे ठगे जा रहे हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं डीएम ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लोगों से अपील किया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप पर मेरी तस्वीर को डीपी के रूप में लगाकर जिले के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मैसेज कर रहा है और पैसे की डिमांड कर रहा मैं स्पष्ट कर देता हूं कि सरकारी नंबर के अलावा किसी अन्य नंबर से अगर ऐसी मैसेज आती है तो तत्काल इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें।
बिहार में साइबर अपराधियों का तांडव इस कदर बढ़िया है कि पुलिस फल साबित होते हुए नजर आ रही है लगातार पुलिस के पास ऐसी शिकायतें हर दिन मिलती है लेकिन इसके बावजूद अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार के नाम पर पैसे ठगे जा रहे थे अब अपराधियों ने डीएम को ठगी का सहारा बना लिया फिलहाल मामले की जांच की जा रहीं हैं।