NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर नवादा से है। जहां साइबर अपराधियों के तिलस्म का भंडाफोड़ किया गया है। बता दें कि तेलांगना पुलिस के नेतृत्व में बिहार पुलिस ने छापेमारी करते हुए ये कार्रवाई की है।बता दें कि पुलिस को मौके से 1 करोड़ 22 लाख से ज्यादा कैश और 3 लग्जरी कार मिली है। इसके साथ ही 4 युवकों को भी पुलिस ने धर दबोचा है।
नवादा के वारिसलीगंज थाना इलाके का मामला है। जहां भवानी बीघा गांव से पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 22 लाख से ज्यादा रूपये को जप्त किया है। पुलिस ने मौके पर मौजूद 3 लग्जरी कार समेत 4 युवक को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा कि तेलंगाना पुलिस साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले की पड़ताल करते नवादा पहुंची थी। नवादा पुलिस के सहयोग से इन अपराधियों का तिलस्म तोड़ने में कामयाब रही। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।