साइबर क्राइम के शिकार हुई महिला, निकल गया Acount 75 हजार

Patna Desk

NEWSPR DESK- राजधानी में साइबर क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू मार्किट स्थित एसबीआई बैंक का है।

जहाँ मोबाईल पर रूपय निकलने के मैसेज को देख पीड़िता नूतन देवी पहुंची जहाँ बैंक से 75 हजार रूपए निकलने की पूरी डिटेल पता चला जिसके बाद पीड़िता कोतवाली थाना पहुंच लिखित शिकायत थाने में दी है

पीड़िता का आरोप है की कुछ दिनों पूर्व रिलायंस फाइनेंस के कर्मी लगातार पर्सनल लोन लेने को लेकर फोन किया करता था जिसके बाद ये घटना हुई है।

हालाँकि पीड़िता नूतन देवी की माने साइबर अपराधियों ने एटीएम क्लोन कर ये फर्जी निकासी उसके कहते से की है ,पीड़ित महिला का पति मनीष कुमार मीठापुर सब्जीमंडी में थोक सब्जी विक्रेता है वही खाता पत्नी के नाम से खुलवा रखा है जिसमें शनिवार को अचानक कहते से 75 हजार की निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली है,फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है

Share This Article