NewsPRLive– बिहार प्रदेश में साइबर ठगी का मामला लगातार सामने आ रहा है यहां तक की अधिकारियो से लेकर के मजदूर तक इसका हो रहे शिकार। जी हां भागलपुर के इसाकचक थाना छेत्र के लालू चक का राधे तांती भी साइबर ठगी का हुआ शिकार पीरित व्यक्ति के द्वारा बताया गया की अक्टूबर माह में एसबीआई बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड दिया गया था।
क्रेडिट कार्ड हमने रखा था एक दिन किसी महिला के द्वारा फोन आया और कहा आपका क्रेडिट कार्ड अपडेट करेंगे आप अपना फोन नंबर पास में ही रखना मैंने अपना फोन पास ही रखा था की उधर से ओटीपी आया वो लड़की मुझसे ओटीपी पूछी मैने ओटीपी बता दिया उसी समय मेरे खाते का 58 हजार रुपए गायब हो गया।
उक्त मामला की जानकारी स्थानीय थाना इसाक चक थाना को आवेदन देकर के प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया।हम आपको बता दे की लगातार अधिकारियो से लेकर के मजदूर तबके के लोगो को लगातार इसका शिकार बनाया जा रहा है।सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की साइबर ठगी के पास किसी भी खाताधारी का मोबाइल नंबर कैसे उपलब्ध हो जाता है।