पटना साइबर अपराधी ठगी करने के लिए अब थानेदाराें काे भी फाेन लगा रहा है। थानेदार काे पुलिस लाइन का डीएसपी बनकर उनके थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियाें का नंबर ले रहा है। गर्दनीबाग के महिला पुलिसकर्मी काे ऐसा ही एक काॅल आया था। फाेन करने वाले ने महिला पुलिसकर्मी का नाम लिया और हालचाल जानने के बाद उनसे थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियाें का नंबर ले लिया। महिला पुलिसकर्मी को समझ में नहीं आया कि पुलिस लाइन के डीएसपी काॅल कर रहे हैं या फिर काेई साइबर फ्राॅड की यह हरकत है। उसके बाद उस जालसाज ने सबसे पहले वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियाें काे फाेन कर उनके बारे में जाना। तीन-चार महिल पुलिसकर्मी काे फाेन आ गया ताे यह चर्चा हाेने लगी।
सबाें ने थानेदार से कहा ताे पता चला कि जिस नंबर से थानेदार काे फाेन अाया था, उसी से महिला पुलिसकर्मियाें काे भी। थानेदार ने उस नंबर का काॅल किया पर फाेन बंद था। उस नंबर का डिटेल निकाला गया ताे पता चला कि नवादा के किसी साइबर फ्राॅड का नंबर है। इसी तरह का फाेन अन्य थानेदाराें काे भी अाने की बात सामने अाई है। हालांकि अभी तक किसी काे साइबर अपराधी ने चपत नहीं लगाई है। पुलिसकर्मियाें ने उस नंबर काे ब्लाॅक कर दिया है। थानेदार ने बताया कि पुलिस लाइन डीएसपी बनकर साइबर अपराधी ने फाेन किया था। पुलिस जांच करने में जुटी है।