सात जुलाई को वन महोत्सव के अवसर पर जिला पदाधिकारी ने पौधरोपण के लिए लोगों से किया अपील।

Patna Desk

 

सोमवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा 07 जुलाई को “वन महोत्सव” के अवसर पर सामूहिक जनभागीदारी से वृक्षारोपण हेतु आमजन से अपील की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा आयोजित सोमवारीय बैठक में 07 जुलाई को “वन महोत्सव” के अवसर पर वन एवं पर्यावरण विभाग एवं मनरेगा के सहयोग से चिन्हित यथा विद्यालय प्रांगण, आंगनवाड़ी केंद्र, इंजीनियरिंग कॉलेज भगवानपुर के आसपास, सड़क के किनारे, पंचायतों इत्यादि स्थलों पर “सामूहिक जनभागीदारी से वृक्षारोपण” को त्यौहार के रूप में मनाने हेतु अपील की गई है। वहीं जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी को उक्त का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी सरकारी विभागों के कर्मी व पदाधिकारी, स्कूली बच्चे, जीविका की दीदीयां,जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार बन्धु,आमजन के सहभागिता से किया जाएगा।

Share This Article