सामाजिक संस्था के कार्यवाई में 10 युवतियों को रेस्क़यु कर ओर्केस्ट्रा संचालक से कराया मुक्त।

Patna Desk

 

एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहाँ मुम्बई कि एक सामाजिक संस्था के कार्यवाई में 10 युवतियों को रेस्क़यु कर ओर्केस्ट्रा संचालक से मुक्त कराया गया है । सभी लड़कियां नाबालिक हैं ।

यह कार्यवाई मोतिहारी के कोटवा थाना छेत्र के डिपउ चौक के पास की है ।

दरअसल मुम्बई से संचालित होंने वाली सामाजिक संगठन रेस्क़यु फाउंडेशन को सूचना मिली की देश के विभिन्न राज्यो के लड़कियों को बहला  फुसलाकर बंधक के तौर पर मोतिहारी में ओर्केस्ट्रा में नृत्य तो कराया जा रहा है साथ साथ अवैध कार्य भी कराया जा रहा है । जिसके बाद इस मामले कि जानकारी संस्था द्वारा राष्ट्रीय बल संरक्षण संस्था को दी गई और उसी के पात्र के आधार पर मुंबई की संस्था रेस्क़यु फाउंडेशन और मिशन मुक्ति फाउंडेशन के द्वारा बिहार में मोतिहारी में संयुक्त कार्यवाई कि गई जिसमें 10 लड़कियों को मुक्त कराया गया ।

इस कार्यवाई के लिए टीम पहले मोतिहारी पहुची उसके बाद मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के आदेश पर महिला थाना , कोटवा थाना के सहयोग से यहाँ संयुक्त छापेमारी कोटवा थाना छेत्र के डिपउ चौक पर अहले सुबह कि गई जिसमें तीन ओर्केस्ट्रा संचको के चंगुल से 10 नाबालिक युतियों को मुक्त कराया गया साथ इस इस धंदे में शामिल दो ओर्केस्ट्रा संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।

वही मुक्त कराइ गई सभी युतियां देश के विभिन्न राज्यो कि बताई जा रही है जिसने पहले बालिका गृह में रखा जाएगा और फिर क़ानूनी प्रक्रिया के तहत सभी को उनके घर भेजा जाएगा ।

Share This Article