सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को दूसरे गांव में किया गया शिफ्ट, ग्रामीणों ने मचाई उत्पात, सड़क जामकर की जमकर नारेबाजी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा के परवलपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाना है। जिससे दूसरे गांव में शिफ्ट कर दिया गया है। ग्रामीण को जब इस बात की जानकारी हुई तो सड़क पर उतर गए और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क को जामकर कर दिया।

वहीं सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा मौके पर पहुंचे और लोगों से लोगों को आश्वासन दिया कि चिन्हित जगह पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। बता दें कि जमीन मिलने के बाद बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंट्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमएससीआईएल) भवन निर्माण का काम कराएगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर साढ़े सात करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।यह अस्पताल 72 बेड का होगा जिसके निर्माण होने के बाद परवलपुर प्रखण्ड समेत आस पास के दर्जनों गांव के ग्रामीण इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लाभ ले पाएगे।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article