NEWSPR डेस्क। भ्रष्टाचार में संलिप्त दारोगा संजय प्रसाद के मुजफ्फरपुर व बेतिया स्थित आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा कि आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी में दारोगा के घर से नकदी, जेवरात व जमीन के पेपर समेत अकूत संपत्ति का पता चला है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी कोई बयान नहीं दिया गया है।
कहा जा रहा कि कार्रवाई पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारिक सूत्रों की मानें तो आरोपित दारोगा संजय प्रसाद के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई थाना पटना में 25 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया था। इसके तहत इनके बेतिया व मुजफ्फरपुर आवास पर कार्रवाई चल रही है। बताया गया कि बेतिया के साठी थाना क्षेत्र स्थित समहौता गांव में इनका पैतृक आवास है। वहीं पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा मुज़फ्फरपुर के काजीमोहमदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि आरोपित दारोगा संजय प्रसाद सारण के डोरीगंज थाना में तत्कालीन थानाध्यक्ष थे।