सार्वजनिक बैंकों के प्रमुखों के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री 23 अप्रैल को करेंगी बैठक, लोन देने वाले संस्थानों के प्रदर्शन की हो सकती समीक्षा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पब्लिक सेक्टर बैंक के प्रमुखों के साथ 23 अप्रैल को बैठक करेंगी। बता दें कि बजट 2022-23 संसद में पेश होने के बाद यह पब्लिक सेक्टर बैंक के साथ यह पहली बैठक होगी। इस बैठक में वित्त मंत्री सरकारी योजनाओं की परफॉर्मेंस और अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार को लेकर चर्चा करेंगी।

बता दें कि दिल्ली में 23 अप्रैल को बैठक होगी। इसके साथ ही लोन देने वाले संस्थानों के प्रदर्शन की भी समीक्षा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो बैठक में पूरे साल के लिए बैंकिंग सेक्टर का एजेंडा तय होगा। इस बैठक में सरकार बैंकों से अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज करने के लिए उत्पादक क्षेत्रों को ऋण का आवंटन बढ़ाने के लिए कह सकती है। वहीं बैंक के विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति और विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों के प्रदर्शन की गहन समीक्षा की जाएगी। बैठक में लोन सुविधा गारंटी योजना की भी समीक्षा होगी।

बता दें कि इस साल के बजट में लोन सुविधा गारंटी योजना को मार्च, 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार बैंकों से अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज करने के लिए उत्पादक क्षेत्रों को ऋण का आवंटन बढ़ाने के लिए कह सकती है। हालांकि मीटिंग 23 अप्रैल को होगी।

Share This Article