DESK: कोरोना संकट के बीच अब आने वाले दिनों में पान-मसाले के दाम आसमान छूने वाले है. जी हां आप सही सुन रहे हैं. आने वाले दिनों में पान-मसाला महंगा हो सकता है. दरअसल, सरकार पान-मसाला पर सेस बढ़ाने के मूड में है.
इस बात का संकेत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिए हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी काउंसिल अपनी अगली बैठक में पान मसाला के अलावा विनिर्माण के स्तर पर ईंट पर अतिरिक्त सेस वसूलने के बारे में चर्चा कर सकती है.
अभी पान-मसाला पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी और 60 फीसदी की दर से सेस लगता है.