PATNA: पूरा देश कोरोना के चपेट आ गया है. अब भारत कोरोना संक्रमण के मामले में कई देशों को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर पहुंच चूका है. इस बीच बेतहाशा कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बिहार की राजधानी पटना की बात कर ले तो पटना अब कोरोना केंद्र बनते जा रहा है. लेकिन फिर भी लोग सतर्क नहीं हो रहे है. ऐसे में वो दिन भी दूर नहीं जब पटना मुंबई को पीछे छोर कोरोना संक्रमण के मामले में पहले पायदान पर पहुंच जायेगा .
दरअसल सबसे बड़ी लापरवाही पटना एयरपोर्ट पर दिख रही है जहां यात्रियों के द्वारा इस्तेमाल किया गया पीपीई किट, फेस मास्क और ग्लब्स पूरे एयरपोर्ट परिसर में फेंका हुआ है और इसे देखने और वाला कोई नहीं है. एयरपोर्ट प्रशासन की ये लापरवाही खुलेआम संक्रमण को न्योता दे रहा है.
वही अगर दूसरी तरफ बात करें तो राजधानी में 70 प्रतिशत लोग सोशल डिस्टेंस का भी कोई ख्याल नहीं रखते। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को जिन नियमों और शर्तों पर खोला गया था उन शर्तों और नियमों का पालन नहीं करते हुए लोग देखे जा रहें.