सावधान! बिना मास्क के घरों से निकलने पर होगा जुर्माना, प्रशासन ने जारी किया फरमान

Sanjeev Shrivastava

नरकटियागंजः  कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने निर्देश जारी किया है कि बाइक चलाते समय मास्क अवश्य पहने अन्यथा दो हजार का चलान और बिना मास्क के चलने पर 50 रुपये का चलान काटा जा सकता है दुकानदारों से भी आग्रह किया गया है कि वे बिना मास्क पहने आने वाले व्यक्ति को सामान न दें साथ ही सभी दुकानदार मास्क पहन कर दुकान चलाएं अन्यथा दुकान को सील कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दी गई चेतावनी

इससे पहले अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की ओर से माईकिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करते हुए मास्क पहनकर घर से निकलने के लिए अनुरोध किया गया। इस दौरान नरकटियागंज के विभिन्न मार्गों में एसडीएम और एसडीपीओ ने माइकिंग के जरिये दुकानदारों व आमलोगों को मास्क पहनने की हिदायते दी गई इस दरमियान शिकारपुर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस बल द्वारा दुकानदारों को हिदायतें और मास्क पहनकर दुकान चलाने की चेतावनी दी गई। बिना मास्क पहने घरों से निकलने वाले लोगों पर पुलिस ने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।

लगेगा दो हजार का जुर्माना

बाइक चलाते समय मास्क अवश्य पहने अन्यथा दो हजार का चलान और बिना मास्क के चलने पर 50 रुपये का चलान काटा जा सकता है दुकानदारों से भी आग्रह किया गया है कि वे बिना मास्क पहने आने वाले व्यक्ति को सामान न दें साथ ही सभी दुकानदार मास्क पहन कर दुकान चलाये अन्यथा दुकान को सील कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article