BEGUSRAI : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना कहर के बीच, कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार जुड़े हुए हैं। इस बीच आज बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सड़क पर उतर कर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया और लोगों के बीच मास्क का भी वितर किया।
बेगूसराय की सड़क पर उतरे डीएम अरविंद कुमार ने अपने जागरूकता अभियान के दौरान उन्होंने बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी। बेवजह घूम रहे लोगों पर आर्थिक जुर्माना भी किया गया। खासकर फुटपाथ पर दुकानदारी कर रहे लोगों एवं ग्राहक तथा सभी दुकानों की सघन जांच की गई और जो भी बिना मास्क के दुकानदार या ग्राहक पाए गए उन पर जुर्माना किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना अति आवश्यक है।
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में बेगूसराय में अबतक 5000 से अधिक केस देखने को मिला है। जिसमें लगभग 4500 सौ लोग सुरक्षित हो इस महामारी से जंग जीतकर अपने घर को जा चुके हैं। हलांकि इसके बाद भी कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और सरकार की एडवाइडी का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने ये अभियान चलाया हैं।
बेगूसराय से मनोहर की रिपोर्ट