सावधान! सपनों के सौदागर से, राजधानी में जलसाजों जिला स्वास्थ समिति के नाम से चपरासी से डॉक्टर तक कि निकली फर्जी बहाली, 2400 रुपया मांग रहे इंटरव्यू के लिए

Rajan Singh

NEWSPR DESK- कोरोना काल में जालसाज हुए एक्टिव और अलग अलग तरीके से लोगों को ठग रहे हैं अब एक और नया मामला सामने आया है फर्जीवाड़े का आपको बता दें कि विज्ञापन निकालकर युवाओं को ठगने का मामला सामने आया है इस फर्जी विज्ञापन में अभ्यर्थियों से इंटरव्यू में 2400 रुपया मांगे जा रहे हैं.

ग्रुप डी से लेकर एमबीबीएस डॉक्टर के निकाली गई फर्जी वैकेंसी:

आपको बता दें कि इस फर्जी विज्ञापन में स्वास्थ्य विभाग में लगातार 2000 पदों पर बहाली दिखाई जा रही है एमबीबीएस डॉक्टर से लेकर ग्रुप डी तक के लिए वैकेंसी निकाला गया है इस फर्जी विज्ञापन में 26 मई को 11:00 बजे गवर्नमेंट आयुर्वेदिक कॉलेज कदम कुआं में इंटरव्यू होने की जानकारी दी गई हैं.

विज्ञापन के सबसे निचले हिस्से में सामान्य शर्त बताए गए हैं जिसमें इंटरव्यू में आने वाले अभ्यर्थियों से 24 सो रुपए लेने की बात कही गई है यह फर्जी विज्ञापन जिला स्वास्थ समिति के नाम से निकाला गया है और इसे स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी कौशल किशोर के फर्जी हस्ताक्षर भी जा रही है फर्जी विज्ञापन में कौशल किशोर को जिला स्वास्थ समिति का अपर सचिव बताया गया है.

Share This Article