सावन की तीसरी सोमवारी कल, शहर के विभिन्न गंगा घाटों से जल लेकर भक्त बाबाधाम रवाना, समाजसेवी कर रहे सेवा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर रविवार को शहर के गंगा घाटों से जल अर्पण करने शिव भक्तों की टोली बाबानगरी निकल पड़ी। कोरोना काल में न मंदिर का पट बंद होने का मलाल और ना ही किस प्रकार होगी जल अर्पण इसकी परवाह। बस मन में शिव की छवि पीठ पर गंगाजल और जुबान पर बोल बम के नारे के बीच सैकड़ों कावरिया बम बाबा बासुकीनाथ को सावन की तीसरी सोमवारी को जलार्पण करने निकल पड़े।

सोमवार का विशेष महत्त्व होने के कारण शहर के शिवालयों को जहां विशेष रूप से सजाया जा रहा है वहीं सोमवार को अभिषेक ,शृंगारिक और विशेष आरती का भी आयोजन किया जाएगा, इसकी भी तैयारी की जा रही है।भागलपुर के आसपास के कई गंगा घाटों से कांवरिया जल लेकर बासुकिनाथ के लिए रवाना हो चुके हैं।सभी शिव भक्तों के मन में अटूट श्रद्धा  देखी जा रही है। आज मौसम ने भी कांवरियों को साथ दिया और बारिश में भीगते  कांवरियों की टोली बासुकीनाथ के लिए रवाना हुई।

कई सामाजिक संस्थानों ने कांवरियों के लिए कैंप लगाए हैं, विशेष तौर पर कांवरियों का ध्यान रखते हुए युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने कांवरियों की सेवा के लिए कई इंतजाम किए थे, जिसमें निंबू पानी, शरवत, फलों का वितरण निशुल्क कर रहे हैं साथ ही साथ कांवरियों के लिए कालीन भी बिछाए गए हैं। विजय कुमार यादव ने कहा कांवरियों की सेवा के लिए जहां तक हर संभव प्रयास मेरी रहेगी मैं करूंगा।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article