सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

Patna Desk

 

भागलपुर-सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रद्धालु अजगैबीनाथ शिवलिंग के दर्शन करने और जल चढ़ाने को बेताब दिखे। शिव धाम हर हर महादेव व बोलबम की नारों से गूंज रहा है। आज सोमवारी पर अत्यंत शुभ संयोग बन रहे है। दरअसल आज सोमवार पर अमावस्या है जिसे सोमवती अमावस्या भी कहा जाता है, सावन की हरियाली अमावस्या भी है। आज पुनर्वसु नक्षत्र का निर्माण हो रहा है साथ ही हर्षण व सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहे हैं साथ ही रुद्राभिषेक के लिए शिववास भी है जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है। आज के सोमवार पर महादेव की पूजा अर्चना करने पर चार गुना अधिक फलदायी है। इसको लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है खासकर महिला श्रद्धालु काफी उत्साहित है। आपको बता दें कि सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित अजगैबीनाथ धाम का पौराणिक महत्व है। मान्यता है कि भगवान श्री राम ने सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान के बाद अजगैबीनाथ धाम में पूजा अर्चना की थी इसके बाद वह कांवड़ लेकर बैधनाथ धाम रवाना हुए थे। इसको लेकर इस मंदिर का विशेष महत्व है देश के कई राज्यों के लोग यहां पूजा अर्चना करते है।

Share This Article