सावन की सातवीं सोमवारी को लेकर हजारों की संख्या में जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, डीजे के भक्ति गीतों के धुनों पर खूब झूमे कांवरिया।

Patna Desk

 

इन दिनों सावन का पावन माह चल रहा है और सावन के सातवीं सोमवारी पर भागलपुर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा तट पर गंगा स्नान कर कावड़ में जल भरने के लिए आस्था का जन सैलाब उम्र पड़ा है | अहले सुबह से ही बिहार झारखंड बंगाल अप छत्तीसगढ़ दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल और भूटान से बड़ी संख्या में शिवभक्त सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट और अजगैविनाथ गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद अपने-अपने कांवर में गंगाजल भरकर 105 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने के लिए रवाना हो रहे हैं | इस दौरान शिव भक्त श्रद्धालुओं का कहना था कि भोलेनाथ सब कुछ जानते हैं और वे अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

Share This Article