इन दिनों सावन का पावन माह चल रहा है और सावन के सातवीं सोमवारी पर भागलपुर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा तट पर गंगा स्नान कर कावड़ में जल भरने के लिए आस्था का जन सैलाब उम्र पड़ा है | अहले सुबह से ही बिहार झारखंड बंगाल अप छत्तीसगढ़ दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल और भूटान से बड़ी संख्या में शिवभक्त सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट और अजगैविनाथ गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद अपने-अपने कांवर में गंगाजल भरकर 105 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने के लिए रवाना हो रहे हैं | इस दौरान शिव भक्त श्रद्धालुओं का कहना था कि भोलेनाथ सब कुछ जानते हैं और वे अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।