NEWSPR डेस्क। हरियाली तीज सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। यह पर्व मां पार्वती और महादेव के पुनर्मिलन की निशानी है। इसे लेकर आज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति भागलपुर शाखा ने दो दिवसीय तीज धमाका एग्जीबिशन का आयोजन गोरहट्टा चौंक के पास होटल विनीत में किया। इस मेले का विधिवत उद्घाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के पदाधिकारियों के अलावे पूर्व उपमेयर प्रीति शेखर ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस तीज धमाका एग्जीबिशन मेले में खाने-पीने के सामान के अलावा घर की सभी जरूरी सामान के स्टॉल, फैंसी ड्रेस, भगवान जी के वस्त्र , विभिन्न प्रकार की फैंसी राखियों के स्टॉल भी लगाए गए हैं । साथ ही मनोरंजन के लिए सेल्फी प्वाइंट भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। संस्था की अध्यक्ष सुनीता सर्राफ ने लोगों से अपील की है कि इस एग्जीबिशन मेला में महिलाओं ने मेहनत करके अपने हाथों से बनाए सामानों का स्टॉल लगाई हैं।
आप सभी ज्यादा से ज्यादा खरीद्दारी करें और इन महिलाओं का मनोबल बढ़ाएं और इस तीज धमाका एग्जीबिशन का आनंद लें। इस अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति भागलपुर शाखा के द्वारा दो दिवसीय तीज धमाका एग्जीबिशन में कन्वेनर के रूप में निशा सर्राफ, अरुणा सिंघानिया, जूही केजरीवाल, ज्योति खेतान, संध्या महेशका, बबीता गुप्ता, अनीता जैन, मीरा कोटरीवाल के अलावे प्रेसिडेंट सरिता सराफ सेक्रेटरी मीनू सलारपुरिया और ट्रेजरर रैना गोयनका के अलावे शहर के गणमान्य शिक्षाविद ,समाजसेवी, चिकित्सक और व्यावसाई भी मौजूद थे। इस आयोजन में लगाए गए स्टॉल पर लोगों ने जमकर खरीदारी की और इस मेले का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर