सावन के चौथे सोमवारी को लाखों शिव भक्तों ने उत्तरवाहनी गंगा में लगाई डुबकी

Patna Desk

 

 

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में सावन के चौथे सोमवारी को लेकर लाखों शिव भक्तों ने उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाकर हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे लगाते हुए पूजा पाठ कर बैधनाथ धाम रवाना हुए, बताते चले कि सावन के चौथे सोमवारी होने पर अजगैवीनाथ मंदिर स्थीत गर्भ गृह में बाबा भोलेनाथ को जल चढाने के लिए सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड गई थी जो सभी शिव भक्तों गंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए अपने अपने गनतब घर गये | साथ हजारों कांवरिया भी गंगा में डुबकी लगाकर अजगैवीनाथ धाम से पैदल व वाहन से बोल बम हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए बैधनाथ धाम रवाना हुए, इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा मंदिर परिसर, गंगा घाट, कांवरिया पथ, पुरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई थी|

नगर परिषद के द्वारा गंगा घाट और पुरे शहर साफ सफाई अभियान चलाते हुए मशीन के द्वारा शुद्ध पेयजल से फोगिंग कराया जा रहा था, अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा गंगा घाट, मेला क्षेत्र में मोनेटरिंग कि जा रहा था, किसी भी शिव भक्तों कोई परेशानी न हो साथ ही सैकड़ों चास बोकारो के डाक कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम बोल बम हर हर महादेव के नारों के साथ रवाना हुए.

Share This Article