सावन के चौथे सोमवारी को लेकर शुक्रवार को हजारों कांवरिया अजगैविनाथ धाम से बैधनाथ धाम रवाना।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में सावन के चौथे सोमवारी को लेकर शुक्रवार को बिहार, झारखंड, यूपी, बंगाल, नेपाल, छत्तीसगढ़ के हजारों कांवरिया उत्तरवाहनी गंगा में स्नान करते हुए गंगा जल लेकर स्थानीय पुरोहित के द्वारा गंगा जल संकल्प करते हुए कांवरिया अजगैविनाथ धाम से पैदल व वाहन से देवघर बैधनाथ धाम बोल बम के नारों के साथ रवाना हुए| वही छत्तीसगढ़ के कांवरिया ने बताया कि आठ वर्षों से अजगैविनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम देवघर बाबा भोलेनाथ को जल चढाने जाते हैं बाबा भोलेनाथ हम सबों की सारी मनोकामनाएं पुर्ण करने पर हर वर्ष बाबा भोलेनाथ की नगरी अजगैविनाथ धाम पहुचते है| और गंगा घाट कि व्यवस्था के बारे में बताया कि अच्छी व्यवस्था मोदी सरकार के द्वारा नमामि गंगे घाट बनाने पर देखी जा रही है| नीतीश कुमार व मोदी सरकार दोनों मिलकर अच्छी व्यवस्था की गई है की बात कहते हुए हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा एंव बोल बम हर हर महादेव के साथ अजगैविनाथ धाम से पैदल देवघर बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए| और बताते चले कि गंगा घाट में बेरिकेटिंग टुटने कि खबर प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन हरकत में आते हुए बाढ नियंत्रण विभाग के द्वारा आनन फानन में बेरिकेटिंग को दुरुस्त किया जा रहा है|

Share This Article