सावन के दुसरे सोमवारी को लेकर रिमझिम बारिश होने पर शुक्रवार को लाखों शिव भक्त अजगैविनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम रवाना।

Patna Desk

 

 

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में सावन के दुसरे सोमवारी को लेकर रिमझिम बारिश होने पर शुक्रवार को बिहार, झारखंड, बंगाल, नेपाल, सहित अन्य़ जगहों के लाखों शिव भक्तों ने गंगा स्नान करते हुए अजगैविनाथ गंगा घाट से जल लेकर पुजा पाठ करते हुए हर हर महादेव, बोल बम के नारों के साथ पैदल व वाहन से बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए हैं| देवघर, बंगाल, नेपाल, झारखंड, बिहार के शिव भक्तों ने बताया कि सावन में अजगैविनाथ धाम आने पर काफी खुशी मिलती है | इस लिए बाबा भोलेनाथ के दरबार अजगैविनाथ धाम से पैदल व वाहन से बैधनाथ धाम गंगा जल चढाने जाते हैं| बाबा भोलेनाथ सब की मनोकामनाएं पुर्ण करते है इस हर वर्ष कांवरियों की भीड दिन प्रतिदिन अधिक हो रही है| और कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष अच्छी व्यवस्था की गई है, जो गंगा घाट में एसडीआरएफ टिम, गंगा घाट में बेरिकेंटिंग, कच्ची कांवरिया पथ में भी अच्छी व्यवस्था कि गई| और पुलिस प्रशासन द्वारा भी गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था होने पर कांवरियों को इस बार कोई परेशानी नहीं हुई है|

Share This Article