सावन के पांचवें दिन अजगैविनाथ धाम से हजारों कांवरिया बैधनाथ धाम रवाना,पदाधिकारियों ने गंगा घाट का निरक्षण कर लिया जायजा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में सावन के पांचवे दिन लाखों कांवरियों ने अजगैवीनाथ के उत्तरवाहनी गंगा में जल भरकर बैधनाथ धाम के लिए पैदल व वाहन से बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हुए वही हावड़ा के दर्जनों कांवरिया का जथ्था 140 किलो का विशाल हनुमान का कांवर लेकर बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हुए वही हावड़ा के कांवरियों ने बताया कि बाबा भोलेनाथ हमलोगों का मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं इस लिए हर वर्ष तरह तरह के कांवर लेकर बाबा भोलेनाथ को मनाने जाते हैं साथ ही नमामि गंगे घाट पर पर्यटन विभाग के द्वारा चौथे दिन पटना के गायिका तानु गोगली के द्वारा बाबा भोलेनाथ पर अधारित एक से बढकर एक गीत की प्रस्तुति कर हजारों कांवरिया को झुम उठाएं वही जिला प्रशासन के निर्देश पर जन सर्पक विभाग के संयुक्त निर्देशक श्री नागेन्द्र कुमार गुप्ता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, नगर परिषद के सभापति राज कुमार ने नमामि गंगे घाट का निरक्षण कर जायजा लिया| कांवरिया ने कहा कि इसबार जिला प्रशासन द्वारा गंगा घाट में नि: शुल्क लोकर की व्यवस्था करने पर हमलोगों का सामना रखने में काफी सुविधा हो रही है जो और भी गंगा घाट में लोकर की व्यवस्था होनी चाहिए कि बात कही.

Share This Article