सावन के सातवें सोमवारी व नाग पंचमी पर लाखों शिव भक्त व कांवरियों ने अजगैविनाथ गंगा में आस्था की लगाईं डुबकी।

Patna Desk

 

सावन के सातवें सोमवारी व नाग पंचमी को लेकर अजगैविनाथ मंदिर में शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब बताते चले कि आज के दिन बाबा भोलेनाथ को उत्तर वाहनी गंगा जल चढाने पर सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं| इसी को लेकर खासकर बिहार, झारखंड, उतर प्रदेश, नेपाल, बंगाल, दिल्ली के कांवरिया एंव शिव भक्त अजगैविनाथ धाम पहुंचकर उत्तर वाहनी गंगा में कर गंगा जल लेकर पुजा पाठ करते हुए पैदल व वाहन से देवघर स्थीत ज्योति लिंग शिवलिंग में बाबा भोलेनाथ को गंगा जल चढाने जाते हैं| अजगैविनाथ धाम से लेकर कच्ची कांवरिया पथ से लेकर देवघर तक का रास्ता बोल बम हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्ति मय रहता है| इसको लेकर अजगैविनाथ मंदिर से कच्ची कांवरिया पथ तक जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार, सीओ अमित राज, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार सहित जिला व प्रखंड के सभी पदाधिकारी के द्वारा कांवरियों की सुविधाओं को लेकर तीन सिफ्ट में कार्य कर रहे हैं| अजगैविनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी, राजद के नगर अध्यक्ष अफरोज आलम ने सावन के सातवें सोमवारी व नाग पंचमी पर सभी शिव भक्त हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म मिलकर सावन मेला को सफल बनाने में लगे हुए साथ ही स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा कांवरियों की व्यवस्था एंव सावन मेला सफल होने पर धन्यवाद दिए है| इस दौरान लाखों शिव भक्तों की भीड अजगैविनाथ गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक देखी गई|

Share This Article