NEWSPR डेस्क।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट
पेट्रोल पंप पर लोगों के साथ हो गया धोखा : पटना के इस पेट्रोल पंप पर अगर आप पेट्रोल या डीजल लेते हैं तो सावाधान हो जाइये। आपके साथ भी धोखा हो सकता है। एग्जीबिशन रोड चौराहे पर कई लोगों ने आज पट्रोल लिया। अधिकांश लोगों की गाड़ियां खराब हो गई। लोगों ने जब इसकी शिकायत की तो पेट्रोल पंप के तरफ से काफी देर तक इसकी सुनवाई नहीं हुई। जब लोग आक्रोशित हुए तो पेट्रोल पंप वालों ने मामले पर संज्ञान लिया।
वाहनों में भर दिये गये पानी युक्त पेट्रोल और डीजल : दरअसल यहां पानी युक्त पेट्रोल और डीजल दिया रहा था । इस वजह से लोगों की गाड़ियां खराब हो रही थी। लोगों ने जब इसकी शिकायत की तो पेट्रोल पंप के तरफ से काफी देर तक इसकी सुनवाई नहीं हुई जब लोगों ने जब पेट्रोल पंप के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया तब जाकर पेट्रोल पंप संचालक द्वारा लोगों को गाड़ी ठीक कराने का आश्वासन दिया गया है।
पानी की वजह से कई लोगों की गाड़ियां हुई खराब : लोगों का कहना है कि पेट्रोल पंप की गलती के कारण जिन लोगों ने एग्जीबिशन रोड चौराहे स्थित पेट्रोल पंप से आज सुबह पेट्रोल लिया है उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई कमर्शियल गाड़ियां जो भाड़े पर सामान लेकर दूसरे जगह जाने वाली थी, पेट्रोल और डीजल लेने के बाद वहीं फंस गई है। पेट्रोल और डीजल में पानी मिले होने के कारण गाड़ियों के इंजन खराब हो चुके हैं।
मेन रोड से नीचे है पेट्रोल पंप : पेट्रोल पंप एग्जीबिशन रोड चौराहा मुख्य सड़क से थोड़ा नीचे है जिस कारण से सड़क का पानी पेट्रोल पंप मेन टंकी में पहुंच गया और पेट्रोल पंप के लापरवाही के कारण बिना देखे हुए उस पेट्रोल को लोगों के गाड़ियों में भर दिया गया।