NEWSPR डेस्क। सासाराम में एक साथ दो ज्वेलरी शॉप पर लूट की घटना घटी है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय कुदरा रोड बाजार के दो आभूषण दुकानों का शटर तोड़ कर चोरों ने लगभग पचास लाख रुपये के गहने व नकदी चोरी की है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात ही लुटेरों ने कुदरा रोड में मनोज सेठ और राजू सेठ का आभूषण दुकान एक दूसरे से सटा हुआ है। जहां चोरी हुई है। पीड़ित दुकानदार मनोज सेठ ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया लगभग 30 लाख रुपये के सोने के गहने, लगभग साढ़े चार लाख रुपए के चांदी के गहने समेत काउंटर में रखे गए पचास हजार रुपये नगद चोरी कर ली गई।
वहीं दूसरे दुकान के मालिक के मुताबिक दुकान से 13 लाख 50 हजार के सोने चांदी के गहनें समेत 4500 रुपये नगद चोरी कर ली। इस मामले में दोनों पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। इसमें एफएसएल टीम की भी मदद ली जा रही है। वहीं इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी व व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग को लेकर एनएच 30 को घंटों जाम कर दिया। इस वजह से घंटों आवागमन बाधित रहा। वहीं मामले की सूचना पर जांच कर रही पुलिस इलाके को खंगाल रही है।