सासाराम लोकसभा में कल सुचारू रूप से मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK कैमूर-लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर सासाराम लोकसभा सीट पर प्रशासन ने मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

कल मंगलवार 4 जून को सुबह 8 बजे से सासाराम लोकसभा अंतर्गत कैमूर जिले के मोहनिया बाजार समिति में मतगणना शुरू की जाएगी. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सासाराम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल सभी विधानसभा क्षेत्र 6 है। ईवीएम के मतों की गणना 14 काउंटिंग टेबल पर होगी और डाक मतपत्र की मतगणना भी 14 टेबल पर ही की जाएगी. ईटीपीबीएमएस प्री काउंटिंग भी 14 टेबलों पर ही की जाएगी.

कैसी होगी व्यवस्था-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि प्रत्येक ईवीएम का मतगणना टेबल पर ही होगा। एक माइक्रो आब्जर्वर, एक मतगणना सुपरवाइजर तथा एक गणना सहायक की नियुक्ति की गई है. प्रत्येक पीबी गणना टेबल पर एक एआरओ एक माइक्रो आब्जर्वर, एक मतगणना सुपरवाइजर तथा दो गणन सहायक की नियुक्ति की गई है। उन्होंने आगे बताया कि ईवीएम काउंटिंग हॉल में संबधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफीसर भी रहेंगे।

सासाराम लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारियां पूरी, जानें कितने राउंड में पूरी होगी काउंटिं-

सासाराम लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर सासाराम लोकसभा सीट पर प्रशासन ने मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया  है.

लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर सासाराम लोकसभा सीट पर प्रशासन ने मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. कल मंगलवार 4 जून को सुबह 8 बजे से सासाराम संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कैमूर जिले के मोहनिया बाजार समिति में मतगणना शुरू की जाएगी. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल सभी विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम के मतों की गणना 14 काउंटिंग टेबल पर होगी और डाक मतपत्र की मतगणना भी टेबल पर ही की जाएगी. ईटीपीबीएमएस प्री काउंटिंग 14 टेबलों पर की जाएगी.

सासाराम लोकसभा अंतर्गत 6 मतदान केन्द्र है उन सभी का मतगणना कक्ष भी एक ही है. जिसमे टेबलों की संख्या 14 रहेगी. पोस्टल बैलेट का भी काउन्टिंग कक्ष वही रहेगा जिसके लिये भी 14 टेबल लगाई गई हैं। सर्वप्रथम डाकमत पत्रों की गणना प्रारम्भ की जायेगी। डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के 30 मिनिट के बाद ईवीएम के मतो की गणना शुरू की जाएगी।

 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  जिला निर्वाचन अधिकारी सावन कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी के जरिए जारी किये गये प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जायेगा. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और उनके जरिए नियुक्त निर्वाचन अभिकर्ताओं को मोहनिया बाजार समिति के मेन गेट से ही एंट्री दी जाएगी. इसके अलावा रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और सहायतार्थ मतगणना व्यवस्था में नियुक्त किए गये कार्मिकों, एवं मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल पर निर्धारित प्रवेश द्वार मतगणना स्थल पर प्रवेश करेंगे. इसकी जानकारी के लिए जगह जगह  फ्लेक्स और होर्डिंग्स भी लगाए गये हैं.

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि आरक्षित मतगणना दलों के समुचित बैठने की व्यवस्था की गई है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतगणना कक्षों में वीडियोग्राफी की जाएगी. सभी मतगणना स्थलों सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा. इसके अलावा मतगणना स्थलों पर पेड कैंटीन की भी व्यवस्था रहेगी, जिसमें चाय, नाश्ता, भोजन समते सभी की व्यवस्था रहेगी.

 

*ये चीजे रहेगी प्रतिबंधित*

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक के अलावा रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी या काउंटिंग सुपरवाईजर, जिनका मोबाईल फोन इटीपीबीएमएस से जुड़ा रहेगा उन्हें ही ओटीपी प्राप्त करने के लिए ले जाने की अनुमति होगी. मीडियाकर्मी मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया प्रकोष्ठ तक मोबाईल फोन ले जा सकेंगे. इसके अलावा मतगणना कक्षों में किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन ले जाने की अनुमत नहीं होगी. पत्रकारों और मीडिया से जुड़े व्यक्तियों के मोबाईल मीडिया सेंटर पर ही जमा किए जाएंगे. जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को हथियार, मोबाइल फोन, कोर्डलैस फोन या अन्य कोई इलैक्ट्रिोनिक उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं है. मतगणना स्थल में प्रवेश करने के लिये प्रवेश मार्ग मैटल डिटेक्टर स्थापित किए गए है और मैटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा. मतगणना स्थल पर कोई भी व्यक्ति धूम्रपान सामग्री लेकर नहीं जा सकेगा तथा धूम्रपान नहीं कर सकेगा.

 

वाहन पार्किंग व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मोहनिया बाजार समिति के ग्राउंड में की गई है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक के वाहन, पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस उप निरीक्षक, जिला मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मतगणना कार्य से जुड़े प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी और प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के वाहन, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के वाहन और अन्य वाहन, जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी सावन कुमार ने विशेष रूप से अधिकृत किया है उन्हें पुलिस ग्राउंड मार्ग से मतगणना स्थल पर आने-जाने की अनुमति होगी. साथ ही मतगणना में लगे अधिकारी और कर्मचारी भी मतगणना स्थल पर आने-जाने के लिए अनुमत होंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि मोहनिया से रामगढ़ बक्सर की ओर जाने वाली सड़क पर दोनों ओर 100 मीटर की दूरी में वाहनों के आवागमन की रोकथाम और नो पार्किंग रहेगी।

Share This Article