पत्नी की विदाई नहीं करने पर सास की गोली मारकर हत्या करने वाला अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सास की हत्या करने के पहले इसने अपनी मां की कर चुका है हत्या। राज्य के कई जिलों में इसके आपराधिक इतिहास सामने आये है। जो 2001 में दरभंगा जेल से पुलिस को चकमा देकर फरार हआ था। सास को गोली मारकर हत्या करने वाला श्यामनंदन साह को कुंडवा चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार थाना इलाके से ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। श्यामनन्दन साह ने बीते रविवार को अपने ही सास को दो गोली मारकर कर दिया था। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद यह फरार हो गया था। जिसके पास से पुलिस ने करीब ढाई लाख रुपये नेपाली करेंसी को बरामद किया है। इसके अलावे पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल और एक देशी कट्टा को भी बरामद किया है। पुलिस यह अपराधी अपने पास 60 हजार रुपये भारतीय नोट को भी रखे हु था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में श्यामनन्दन साह ने अपनी मां, सास और भगीना की हत्या गोलियों से भूनकर करने की बात को स्वीकारा है। एसपी कान्तेश मिशारा ने बताया कि श्यामनन्दन साह पेशेवर अपराधी है। जो दरभंगा औऱ औरंगाबाद जिला में हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद नशे का सौदा किया करता था। श्यामनन्दन एनडीपीएस एक्ट के तहत् दरभंगा के जेल में बन्द था, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर जेल से भाग निकला था। जिसके बाद इन घटनाओं को अंजाम दिया था। पुर्वी चम्पारण के कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस के अलावे इसकी तलाश दरभंगा और औरंगाबाद पुलिस कर रही थी।
एसपी ने बताया कि दरभंगा और औरंगाबाद जिला पुलिस से इसकी जानकारी इक्ट्ठा किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि आरोपी श्यामनंदन के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, सात जिंदा गोली, भारतीय रुपया अस्सी हजार, नेपाली रुपया दो लाख साठ हजार सहित एक मोटरसाइकिल और सोने का मांगटीका, सोने का हनुमानी पुलिस ने बरामद किया है। हीं एसपी ने बताया कि दूसरे मामले में चिरैया थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते कुख्यात अपराधी रविन्द्र कुमार को हथियार और गोली के गिरफ्तार किया गया है।