आलोक कुमार
साहिबगंज:- झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले की बेटी नमिता अंतरराष्ट्रीय मंच पर पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दे पर वकालत करेंगी। इस संबंध में डॉ. रणजीत कुमार सिंह एनएसएस नोडल अधिकारी ने बताया कि नमिता साहिबगंज जिले सहित पूरे झारखंड की प्रतिनिधित्व करेगी।
बता दें कि साहित्य प्रवाह ट्रस्ट बड़ोदरा, गुजरात द्वारा अंतरराष्ट्रीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है “पर्यावरण विज्ञान और जीवन शैली पर वैश्विक महामारी का प्रभाव” इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए झारखंड से नमिता कुमारी का चयन किया गया है जो साहिबगंज महाविद्यालय में एनएसएस की वालंटियर है। वहीं इसका चयन सिद्धो कान्हू मुर्मु विश्वविद्यालय दुमका अन्तर्गत आर्ट कल्चर के निदेशक डॉ. अंजुला मुर्मु के नेतृत्व में किया गया। उधर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समन्वयक के रूप में डॉ. नालनी पुरोहित जो साहित्य प्रवाह ट्रस्ट बड़ोदरा गुजरात की अध्यक्षा है तथा दुमका की डॉ. अंजुला मुर्मू के साथ इस विषय पर कार्य भी कर रही हैं।
यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2020 को भारतीय समय के अनुसार शाम आठ बजकर चालीस मिनट पर आरंभ होगा। वहीं कार्यक्रम को वर्चुअल लाइव के माध्यम से देश विदेश के साहित्यप्रेमी, बुद्धिजीवी छात्र व युवा आदि देख पाएँगे। वही इस कार्यक्रम में पूरे देश-विदेश के कई वक्ता भी अपनी बातों को रखेंगे। भारत से गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़ के अलावा यूएसए, कैलिफोर्निया, कनाडा, बेल्जियम, डेनमार्क तथा आदि देशों के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे। यह एक ऐसा पहला अवसर होगा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर सिदो कान्हू मुर्मु विवि दुमका की छात्रा व एनएनएस वालंटियर लाइव टॉक शो वर्चुअल दिखेगी। इस बात को लेकर सिद्धो कान्हू मुर्मु विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति व विवि परिवार में काफी ज्यादा खुशी का माहौल है। इस कार्यक्रम में अवसर मिलने व जीत हासिल करने के सबों ने नमिता को शुभकामनाएँ दी हैं।
वही उपर्युक्त जानकारी देते हुए डॉ. रणजीत कुमार सिंह एनएसएस जिला नोडल अधिकारी साहिबगंज सह खेल पदाधिकारी सिद्धो कान्हू मुर्मु विवि ने कहा कि नमिता मेरे एनएसएस यूनिट की उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सेविका है जो एक ओजस्वी वक्ता है। वही उन्होंने कहा कि इसके पूर्व इस विवि से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कल्याणी अपना परचम लहरा चुकी है जो एनएसएस की ही थी। वह अभी मुंबई में टीवी सीरियल व फ़िल्म के लिए संघर्ष कर रही है। उधर शहर के बुद्धिजीवियों ने इस प्रकार के चयन के लिए बधाई दी है साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर साहिबगंज व झारखंड का परचम लहराने के लिए शुभकामनाएं दी है।