सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णत: प्रतिबंधित करने पर कार्यशाला आयोजित ।

Patna Desk

सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णत: प्रतिबंधित करने पर कार्यशाला आयोजित ।प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर यूनाइटेड नेशन एन्चायरमेंट प्रोटेक्शन के इंडिया हेड ने रखे विचार । नार्वे सरकार के एंबेसी के लोग भी इससे कार्यशाला से जुड़े ।

मुंगेर, नगर निगम के सभागार में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को पूर्णत: लागू करने तथा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट जागरूकता के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यूनाइटेड नेशन एन्वायरमेंट प्रोटेक्शन की ओर से आयोजित कार्यशाला में नगर निगम की महापौर, उपमहापौर, नगर आयुक्त, सभी वार्ड पार्षद और स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाएं शामिल हुई। कार्यशाला को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए यूनाइटेड नेशन एन्चायरमेंट प्रोटेक्शन के इंडिया हेड अतुल बघाई, नार्वे सरकार दूतावास के सुमित शर्मा प्रोग्राम मैनेजर आदि ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को पूर्णत: कैसे मुंगेर में लागू किया जा सकता है इस पर अपने अपने वक्तव्य रखा। इसके साथ ही प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिए क्या क्या उपाय किए जा सकते हैं, इस पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जागरूक किया गया। वक्ताओं ने आने वाले समय में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किए जाने वाले कार्य योजना की जानकारी दी। अपने उत्पाद सिंगल यूज प्लास्टिक में बेचने वाली कंपनी पर कैसे प्रतिबंध लगाया जाए इस पर भी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। नगर आयुक्त निखिल धनराज ने बताया कि मुंगेर को स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में क्या-क्या काम हो सकता है, इस पर कार्यशाला में चर्चा की गई।

Share This Article