NEWSPR डेस्क। खबर लालू प्रसाद यादव से जुड़ी है। उनको CBI कोर्ट ने एक बड़ी राहत दी है, कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया है। यानी कि अब लालू अपना किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में करवाएंगे। बिहार में महागठबंधन की सरकार आने से वैसे भी लालू एक्टिव हैं।
बता दें कि पासपोर्ट रिलीज के लिए लालू ने सीबीआइ की विशेष अदालत में याचिका दायर कर रखा था, जिसपर अब फैसला आ गया है। उनको राहत दे दी गई है। लालू की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी। फिलहाल तो वह ठीक हैं। किडनी के इलाज के लिए वह सिंगापुर जाएंगे। लालू की इसके अलावे भी कई बीमारियों की इलाज चल रही है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं। लालू वहां अपनी बेटी के ही घर पर रहेंगे।