भागलपुर 75 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देश भर में विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों , विश्वविद्यालयों, महाविद्यालय और स्कूलों में हर्षोल्लास के साथ तिरंगा झंडा फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। वही भागलपुर में भी 75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों में धूमधाम से मनाया गया। भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झण्डे को सलामी दी। वही डीआईजी कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय , sdo कार्यालय, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य कार्यालयो में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। आईए हम आपको दिखाते हैं इसके कुछ झलकियां।